लखनऊ : प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही एवं उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को आईसीएआर-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के रहमानखेड़ा परिसर से 04 टन मलिहाबादी उन्नत कृषि पद्धति से उत्पादित दशहरी आमों से भरी रेफर वैन को संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए कहा नोएडा में स्थित जेवर हवाई अड्डे के पास फलों और सब्जियों के उपचार और पैकिंग सुविधा युक्त एक फ़ूड पार्क/ पैक हाउस स्थापित किया जायेगा, जिससे उ.प्र. का उत्पादन कार्गो हवाई जहाज़ या समुद्री मार्ग से कम लागत पर निर्यात किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मलिहाबादी दशहरी, पश्चिमी उ.प्र. का चौसा एवं पूर्वी उ.प्र. से लंगड़ा पहले ही सूचीबद्ध किया जा चुका है और निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्यातकों और किसानों के साथ-साथ केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में आईसीएआर-सीआईएसएच द्वारा किए गए प्रयास उत्साहजनक हैं। उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि गत वर्ष मलिहाबादी दशहरी आम, रूस, मास्को आदि देशों में निर्यात किया गया था। इस बार उन्नत कृषि पद्धतियों द्वारा उत्पादित आम अमेरिका को भेजा जाना प्रदेश की उन्नति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों द्वारा आम के बचाव व उच्च गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए पेपर बैग का प्रयोग किया गया है, जिससे आम के मूल्य में बढ़ोत्तरी के साथ आम की मांग भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से विदेशों आम का निर्यात होने से किसानों की आय में वृद्धि होगी। किसानों की आय को दुगुनी करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अमेरिका और यूरोप के लिए यूपी से निर्यात का लक्ष्य मिलना लगभग तय है और तदनुसार योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
आईसीएआर-सीआईएसएच निदेशक डॉ. टी. दामोदरन ने यूपी से अमेरिका तक आम को निर्यात करने के सपने को साकार करने में प्रत्येक योगदानकर्ता को बधाई दी। उन्होंने बताया कि विकिरण उपचार के लिए यूपी से इनोवा एग्री बायो पार्क, मलूर (कर्नाटक) तक हर हफ्ते 04 टन आम भेजने का लक्ष्य रखा, जिसके बाद एयर-लिफ्ट द्वारा यूएसए भेजा जाएगा। श्रीमती विनीता सुधांशु, एमडी, एपीडा, नई दिल्ली ने इस उद्यम में समर्थन जारी रखने का वादा किया। आम निर्यातक डॉ. के.एस. रवि, इनोवा एग्री बायो पार्क, मलूर ने नोएडा, यूपी में वर्तमान योजना की सफलता तथा यू.पी. के साथ कार्य करने में अवसरों एवं बाधाओं की समीक्षा के बाद एक इनोवा एग्री फूड पार्क स्थापित करने की अपनी योजना की जानकारी दी।
इस अवसर पर निदेशक मण्डी परिषद श्री अंजनी कुमार सिंह, मलिहाबाद संस्थान के सभी संबंधित वैज्ञानिक सहित किसान उपस्थित थे।