गाजियाबाद: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर इस्लामनगर कैला भट्टा में स्कूल के सामने चमडा पैठ मैदान के पास से 04 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 13 दोपहिया वाहन एवं 02 डुप्लीकेट मल्टीपरपज चाबियाॅ बरामद हुइ। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर चोरी के 7 अभियोग पंजीकृत हैं ।
इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अरीफ निवासी ईदगाह रोड पुलिस चैकी के पास कैलाभट्टा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद।
2. सोनू उर्फ मोहिसीन निवासी म0नं0 1785 गली नं0-2 इस्लाम नगर च्ै कोतवाली गाजियाबाद।
3. वसीम उर्फ बबलू निवासी मदरसे के पीछे न्यू हिण्डन विहार थाना सहिबाबाद गाजियाबाद।
4. गुड्डू उर्फ सलमानी निवासी गली नं0-2 मक्की मस्जिद के पीछे इस्लामनगर थाना कोतवाली गाजियाबाद।
बरामदगी
1. चोरी के 13 दोपहिया वाहन
2. 02 डुप्लीकेट मल्टीपरपज चाबिया