गौतमबुद्वनगर: थाना जेवर पुलिस द्वारा पब्लिक स्कूल जेवर के पीछे छातंगा रोड से 05 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। 1.नसीर, 2.जाहूल, 3.अफजाल, 4.ताहिर, 5.इरफान को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर, 04 जीवित कारतूस, 02 किलो 300 ग्राम गांजा, 45000 रू0 व 02 मोटर साइकिले बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो एनसीआर क्षेत्र में फर्जी सोने के बिस्कुट दिखाकर, यह कहकर कि यह बिस्कुट राजस्थान में खुदायी के दौरान मिले थे, लोगों से लाखों रू0 की ठगी करते हैं। दिनांक 17.12.2017 को श्री दीपक कुमार निवासी कोटरीढाग कोटद्वार जिला पौढी गढ़वाल उत्तराखण्ड को गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा फोन से बुलाकार 01 लाख 40 हजार रू0 की ठगी कर ली गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 693/2017 धारा 420/406 भादंवि पंजीकृत है। दिनांक 21.02.2018 को उक्त अभियुक्तों द्वारा कैलाश अस्पताल के पास से श्री हनीफ निवासी अशोक नगर जिला टुमका कर्नाटक को अपनी कार बेचने के बहाने मोबाइल फोन से बुलाकर 03 लाख रू0 व 03 मोबाइल छीन लिये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर अ0सं0 200/2018 धारा 395/397/420 भादंवि पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.नासिर निवासी ग्राम मेंहदीपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्वनगर
2.जाहुल निवासी ग्राम मेंहदीपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्वनगर
3.अफजाल निवासी ग्राम मेंहदीपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्वनगर
4.ताहिर निवासी ग्राम मेंहदीपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्वनगर
5.इरफान निवासी ग्राम मेंहदीपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्वनगर
बरामदगी
1-02 तमंचे 315 बोर, 04 जीवित कारतूस
2-02 किलो 300 ग्राम गांजा
3-45000 रू0
4-02 मोटर साइकिले
5-01 मोबाइल फोन