झाॅसी: समथर पर श्री पुनीत पुत्र रामषंकर गाॅधी निवासी मु0 चैपड बाजार थाना समथर ने सूचना दी कि उसका भाई मयंक गाॅधी जो ग्रामीण विकास बंैक टहरौली में कैषियर के रूप में कार्य करता है दिनाक 22.07.2016 को घर से बैंक गया, परन्तु वापस नहीं आया। जिसके संबंध में गुमशुदगी अंकित की गयी थी। दिनांक 26-07-2016 को छोड़ने के एवज में 50 लाख रूपये फिरौती की माॅग की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना समथर पर मु0अ0सं0 227/16 धारा 364 ए भादवि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस को बिना बताये ही दिनांक 19.08.2016 को धौलपुर रेलवे स्टेशन राजस्थान पर अपहरणकर्ताओं को 35 लाख रूपये देकर अपहृत घर वापस आ गया था।
दिनांक 23.09.2016 को समय 0920 बजे सूचना के आधार पर स्वाॅट टीम/सर्विलांस टीम, थाना सदर, शाहजहाॅपुर व समथर एवं प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा वांछित 05 अभियुक्तों को कस्बा समथर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 10,52,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि अपराधी नरेन्द्र प्रताप उर्फ बन्टू गुर्जर के कहने पर बैंक कैषियर मयंक गाॅधी का अपहरण किया गया था और आज थाना समथर कस्बे के किसी व्यापारी का अपहरण करने आये थे। अपहृत मयंक गांधी को समथर मोंठ रोड से पकड़ कर गिरफ्तार अभियुक्त आदित्य सोनी के इन्दौर म0प्र0 स्थित मकान में एक माह तक रखा गया था तथा पैसा लेकर धौलपुर रेलवे स्टेशन राजस्थान से छोड़ दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्ता प्रिया गुप्ता पेषे से डाक्टर ;बीएएमएसद्ध और अपने पति से अलग इंदौर में किराये के मकान में रहकर प्रैक्टिस करती है। अभियुक्तों ने भोपाल के एक बहुत बडे डाक्टर का अपहरण करने की भी योजना बनायी थी। वांछित कुख्यात मुख्य आरोपी बंशी शर्मा जिसपर म0प्र0 में 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है। इस संबंध में थाना समथर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-संदीप शर्मा नि0 ग्राम बरेह थाना अम्बाह जिला मुरैना म0प्र0।
2-बंटी शर्मा नि0 ग्राम हासई थाना सिविल लाइन जिला मुरैना म0प्र0।
3-आदित्य सोनी नि0 सारंगपुर थाना सारंगपुर जिला राजगड म0प्र0।
4-नरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बन्टू नि0 ग्राम लोहागड थाना समथर जिला झाॅसी।
5-प्रिया गुप्ता नि0 169 सी पटेल नगर थाना जिला ग्वालियर म0प्र0।
बरामदगी
1-10,52,000 रूपये
2-दो पिस्टल 32 बोर मय 6 जीवित कारतूस व दो खोखा कारतूस।
3-एक देषी तमंचा 315 बोर मय 3 जीवित कारतूस।
4-एक देषी रायफल मय 04 जीवित कारतूस व एक खोखा कारतूस।
5-अपहरण में प्रयोग की गयी बोलेरो गाडी।