16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सड़क दुर्घटना में 05 व्यक्तियों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश
कौशाम्बी: थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेहगवाॅ के पास बोलेरो नं0 यू0के0-06डब्लू-7007 एवं टेम्पो नं0 यूपी-70-सीटी-1714 की टक्कर में टेम्पो में सवार चार व्यक्ति 1-श्री नन्दलाल प्रजापित उम्र 55 वर्ष, 2-श्रीमती इन्द्रवती पत्नी श्री नन्दलाल, 3-श्री अवध नारायण गौतम उम्र 55 वर्ष, 4-श्री रोशनलाल प्रजापति उम्र 18 वर्ष निवासीगण हरद्वारी बरसठी जनपद जौनपुर एवं 5-श्रीमती वसुन्धरा पत्नी चन्द्रभूषण निवासी जवंशी रामपुर जनपद जौनपुर की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गये ।

घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । टेम्पो सवार सभी लोग बरसठी जौनपुर से कड़ाधाम शीतला मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। बोलेरो व टेम्पो चालक मौके से फरार हो गये । पुलिस द्वारा बोलेरो व टेम्पो को कब्जे में लिया गया ।
इस संबंध में थाना पूरामुफ्ती पर मु0अ0सं0 383/15 धारा 279/337/ 338/304ए/427 भादवि बनाम बोलेरो चालक नामपता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More