लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा 06 दिसम्बर की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपदों को निम्न निर्देश दिये गये हैं:-
- विभिन्न विभागों- स्वास्थ्य, बिजली, राजस्व, परिवहन, आबकारी, होमगार्ड आदि के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर दिनांक 05 दिसम्बर से 07 दिसम्बर 2017 तक जनपद व क्षेत्र में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
- जिलाधिकारी से वार्ता कर आवश्यकतानुसार जनपद में धारा 144 द0प्र0सं0 लागू करा दिया जाये।
- शान्ति समितियों की बैठक करके उनका सहयोग प्राप्त किया जाये। इसी प्रकार नागरिक सुरक्षा समितियों व अन्य समाज सेवी संगठनों का सहयोग इस अवसर पर लिया जाये।
- शहरों में सेक्टर स्कीम लागू की जाये। बड़े शहरों को जोन/सेक्टर में बांट कर जिलाधिकारी से सम्पर्क करके सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति करायी जाये।
- पटाखों की दुकानें दिनांक 06-12-2017 को बन्द रखी जाये। शस्त्र व शराब की दुकानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। अग्नि शमन उपकरण व वाहन तैयारी की हालत में रहें।
- संदिग्ध छतों को चेक करके देख लिया जाये कि कहीं ईट-पत्थर, तेजाब की बोतल आदि एकत्र तो नहींे की गयी हैं।
- अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये यदि किसी भी तरह से तो उसकी सही स्थिति ज्ञात कर खण्डन किया जाये इसके लिए इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया के लोगों से सम्पर्क बनाये रखे और उनको घटित घटनाओं के सम्बन्ध में नियमित सूचना दी जाये।
- विभिन्न आतंकवादी व विघटनकारी तत्वों द्वारा इस अवसर पर तोड़-फोड़ व विध्वंसक गतिविधियां की जा सकती हैं जिसके लिए दिनांक 05-12-2017 से बस, रेलवे स्टेशनों,शापिंग माॅल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जाये और आकस्मिक चेकिंग होती रहे। दिनांक 05-12-2017 की रात्रि में शहर के होटल, सरायं की भी विवेकानुसार चेकिंग करायी जाये।
- दिनांक 05-12-2017 की अपरान्ह से ही उपलब्ध बल का इस प्रकार व्यवस्थापन किया जाये कि वह जनता को स्पष्ट दिखाई दे। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल लगाया जाये।
- डियूटी पर लगा बल दंगा निरोधक उपकरण-बाडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डण्डा आदि से लैस रहे साथ ही टियर गैस गन, रबर बुलेट गन भी साथ में आवश्यकतानुसार उपलब्ध रहे। थानाध्यक्ष व उससे ऊपर के अधिकारियों के वाहनों में ध्वनि विस्तारक यंत्र दिनांक 05 दिसम्बर से 07 दिसम्बर 2017 तक लगे रहें।
- प्रत्येक थानाध्यक्ष अपने थाने में कुछ बल स्ट्राईकिंग रिजर्व के रूप में रखें। नगरीय क्षेत्र में होमगार्ड व ग्रामीण क्षेत्र में चैकीदारों का उपयोग किया जाये। कुछ बसें भी रिजर्व में रखी जायें।
- 06 दिसम्बर को ही डा0 भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस होने के कारण डा0 अम्बेडकर के अनुयायियों द्वारा प्रभात फेरी/रैली/गोष्ठी तथा माल्यार्पण आदि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इन आयोजनों पर भी उचित पुलिस प्रबन्ध किये जायें।