सहारनपुर: थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बैंक आॅफ बडौदा पेपर मिल रोड़ के पास से 06 वाहन चोरों 1-अजय 2-गुरुदेष 3-बिट्टू 4-अवनीष उर्फ रिंकू 5-रवि 6-नीटू उर्फ भजनलाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 09 मोटर साइकिले, 01 तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुये।
इस संबंध में थाना सदर बाजार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अजय निवासी रक्षा कालोनी राजपाल डेरी के सामने द्वारिकापुरी थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
2-गुरुदेष निवासी रामनगर निकट सेक्टर-99 थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर।
3-बिट्टू निवासी रामनगर सेक्टर-99 थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर।
4-अवनीष उर्फ रिंकू निवासी लेबर कालोनी थाना कुतुबषेर, सहारनपुर।
5-रवि निवासी बान्दूखेड़ी थाना नकुड़, सहारनपुर।
6-नीटू उर्फ भजनलाल निवासी रघुकृश्ण बिहार निकट काषीराम कालोनी थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
बरामदगी
1-चोरी की 09 मोटरसाइकिले।
2-01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जीवित कारतूस।