देहरादून: सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव की 06 साल की बालिका के साथ दुराचार और हत्या के मामले पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सख्त रूख अपनाया। उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत एवं एस.एस.पी. श्री कृष्ण कुमार वी.के को एक विशेष जाँच दल बनाकर जल्द से जल्द दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी लापरवाही या ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
वही दूसरी ओर रूड़की में ए.डी.बी. सहायतित परियोजना में ठेकेदार की लापरवाही के कारण रूड़की के रामपुर चुंगी के पास स्थित काॅलोनी गुलाबनगर में मैन्होल में गिरने से सारिक 08 वर्ष पुत्र नवाब निवासी पठानपुरा की मृत्यु होने पर भी सरकार ने गम्भीरता से लिया है। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में सम्बन्धित ठेकेदार और अधिकारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है। बच्चे के परिजनों को 04 लाख रूपये मुआवजे में दे दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने वर्षा ऋतु को देखते हुए पहले से ही सभी निर्माण संस्थाओं को सतर्कता बरतने की चेतावनी दी थी। उन्होंने पुनः सभी निर्माण एजेंसियों को चेतावनी दी है कि इस प्रकार की लापरवही से होने वाले जान-माल के नुकसान पर सीधे ठेकेदार एवं सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर कराई जायेगी।