बुलन्दशहर: थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा सलेमपुर तिराहे के पास 06 अभियुक्तों का गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा,
चोरी की 15 सौर्य ऊर्जा प्लेट, तथा टाटा 407 को बरामद किया गया।
गिरफतार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि बरामद सौर्य ऊर्जा प्लेटाें को दिनाक 03/04.01.2016 की रात्रि में श्री हरकेश निवासी ग्राम मोहम्मदपुर खुर्द थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर के विष्णु फार्म हाऊस मैरिज होम स्थित दौलतपुर दौराहा थाना डिबाई क्षेत्र से चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मु0अ0सं0 02/2016 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत है।
इस सम्बन्ध में थाना शिकरपुर जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0 05/2016 धारा 411 भादवि व धारा 25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1-अमित निवासी ग्राम खेडिया थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
2-सुनील निवासी ग्राम खेडिया थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
3-सचिन निवासी ग्राम भटवारा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
4-सतवीर निवासी ग्राम भटवारा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
5-मोहसीन निवासी ग्राम भटवारा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
6-विक्रम निवासी ग्राम भटवारा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-01 तमंचा 315 बोर मय 01 जीवित कारतूस।
2-चोरी की 15 सौेर्य ऊर्जा प्लेट
3-01 टाटा 407 नं0-यू0पी0-13टी-4885 ।