बस्ती: थाना कोतवाली एवं स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस मुठभेड के दौरान ग्राम गिदही में बाग से 6 अभियुक्तों बबलू चैहान, रोशनलाल, अनूप उर्फ राजेश चैहान, राकेश चैहान, नन्हके उर्फ अजय चैहान व छैलू चैहान केा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो लाख रूपये कीमती सोने-चांदी के जेवरात, 4120 रूपये, 7 मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस, एक 12 बोर तमंचा जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व जनपद बहराइच, गोण्डा बलरामपुर, श्रावस्ती संतकबीर नगर एवं जनपद बस्ती के थाना कप्तानगंज, कलवारी कोतवाली वाल्टरगंज में पूर्व में भी चोरी एवं नकबजनी के अभियोग पंजीकृत है। पूछताछ पर अभियुक्तों ने जनपद बस्ती, संतकबीर नगर एवं अन्य जनपदों में चोरी की 18 घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त बबलू चैहान व अनूप उर्फ राजेश चैहान जनपद बहराइच के थाना पयागपुर तथा रोशन लाल थाना विषेशरगंज के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं तथा बबलू चैहान थाना मुण्डेरवा के मु0अ0सं0 926/16, 931/16 एवं 938/16 धारा 457/380 भादवि में वांछित था जिसकी गिरफ्तारी हेतु 5000 रू0 का पुरस्कार घोषित था। इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-बबलू चैहान निवासी ग्राम बबया टोला रूकनापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच।
2-रोशनलाल निवासी ग्राम दिघितपुरवा टोला दीवानपुरवा थाना विषेशरगंज जनपद बहराइच।
3-अनूप उर्फ राजेश चैहान निवासी ग्राम बबया टोला रूकनापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच।
4-राकेश चैहान निवासी बबया टोला रूकनापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच।
5-नन्हके उर्फ अजय चैहान निवासी चन्दवापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच।
6-छैलू चैहान निवासी दिघितपुरवा टोला ककरहवा थाना विषेशरगंज जनपद बहराइच।
बरामदगी
1-चोरी के सोने-चांदी के दो लाख रूपये कीमती जेवरात
2-चोरी का 4120 रूपये
3-07 मोबाइल फोन ।
4-एक तमंचा 315 बोर 02 जीवित व एक खोखा कारतूस।
5-एक तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस
6-नकब लगाने एवं शटर तोड़ने के उपकरण।