सहारनपुर: थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ढमोला नदी के पास बने औषधालय से बच्चो को उठाने की योजना बना रहे
अभि0 1-किरणदास, 2-रियासत, 3-मोहित उर्फ अमित, 4-सुशील, 5-उमेद व 6-श्रीमती सुनीता उर्फ सरिता को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो मोटर साइकिलें, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय दो कारतूस, एक अवैघ तमंचा .32 बोर मय दो कारतूस, एक अवैध तमंचा .12 बोर मय दो कारतूस बरामद किये गये।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका गिरोह कम उम्र के बच्चों के अपहरण का कार्य करता है तथा दिनंाक 14-07-2018 को ढमोला से डेढ वर्षीय बच्चा आशियान का अपहरण किया था तथा पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से उसे बापू आशाराम के आश्रम के पास छोड़कर भाग गये थे। उल्लेखनीय है कि अपहृत के पिता श्री इंतजार की लिखित तहरीरी पर बच्चे के अपहरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 354/18 धारा 364 भादवि पंजीृकत किया गया था।
इस सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-किरणदास निवासी जानखेडा थाना रामपुर मनि0, सहारनपुर।
2-रियासत निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह, सहारनपुर।
3-मोहित उर्फ अमित निवासी ग्राम नगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ।
4-सुशील निवासी करौली थाना भगवानपुर उत्तराखण्ड।
5-उमेद निवासी सरुरपुर थाना व जनपद बागपत।
6-श्रीमती सुनीता उर्फ सरिता निवासी मोरगंज थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर।
बरामदगी
1-02 मोटरसाईकिल
2-01 अवैध तमंचा .315 बोर मय दो कारतूस।
3-एक अवैघ तमंचा .32 बोर मय दो कारतूस।
4-एक अवैध तमंचा .12 बोर मय दो कारतूस।