अमेठी: प्रातः थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा 06 लुटेरों को ग्राम सैंठा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 25,400 रू0 नकद, 04 मोबाइल फोन, 01 काले रंग के बैग में ड्राइवर का डी0एल0 निर्वाचन कार्ड परिचय पत्र आई0 कार्ड पैन कार्ड ए0टी0एम0 कार्ड 02 पर्स 08 अदद सिम आदि तथा 02 अदद तमंचा 06 कारतूस क्रमशः 32 बोर एवं 315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिलें बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर दिनांक 02.08.15 को थाना गौरीगंज क्षेत्र में रोडवेज बस की लूट तथा थाना पीपरपुर क्षेत्र में दिनांक 04.08.15 को शषांक गैस एजेन्सी के गोदाम से 90,000 रू0 की लूट की घटना को कारित किया जाना बताया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उपरोक्त दोनो घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए बरामद रूपये व सामान को उक्त घटना से सम्बन्धित होना बताया । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5,000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रूपेश सिंह निवासी सहबरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़
2. सूरज सिंह निवासी सहबरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़
3.राजू सिंह उर्फ गुज्जर निवासी सहबरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़
4.विक्रम सिंह उर्फ बाबा निवासी सहबरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़
5.दुर्गेश सिंह निवासी केनौरा थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
6. शुभम सिंह निवासी केनौरा थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
बरामदगी
1-25,400 रू0 नकद
2-04 मोबाइल फोन
3-01 काले रंग के बैग में ड्राइवर का डी0एल0 निर्वाचन कार्ड परिचय पत्र आई0 कार्ड पैन कार्ड ए0टी0एम0 कार्ड 02 पर्स
4-08 अदद सिम आदि
5-02 तमंचे 315 बोर, 06 जीवित कारतूस 32 बोर एवं 315 बोर
6-घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिलें