लखनऊ: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 में कार्यरत 07 सहायक सूचना निदेशकों को शासकीय कार्यहित में स्थानान्तरित कर दिया गया है।
यह जानकारी सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि सहायक निदेशक सर्वश्री हसराज को मुरादाबाद, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को आजमगढ़, नजीब अन्सारी को बांदा, ओम प्रकाश राय को सहारनपुर, श्रीमती मधु ताम्बे को सीतापुर, नीलिमा कुमारी को रायबरेली तथा मुन्नी जोशी को हरदोई जनपद में स्थानान्तरित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सूचना निदेशक ने समस्त स्थानान्तरित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार ग्रहण करने तथा उसकी सूचना मुख्यालय को शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। कार्यभार ग्रहण न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।