16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हाईटेंशन बिजली का तार छू जाने से बस में सवार 07 लोगों की मृत्य

उत्तर प्रदेश

एटा: थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम संेनथरी में रोडवेज बस नं0 यूपी 8430 दिल्ली से छिबरामऊ जाते समय हाईटेंशन बिजली का तार छू जाने से बस में सवार 7 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के नाम 1-अमन उम्र 8 वर्ष, 2-सुनील उम्र 30 वर्ष, 3-श्रीमती नीरज उम्र 28 वर्ष पत्नी सुनील, निवासीगण नगला भवानी थाना भोगांव जनपद मैनपुरी, 4-गौरव उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम भैंरसी थाना पटियाली जनपद कासगंज, 5-मास्टर उम्र 60 वर्ष, 6-श्रीमती ममता उम्र 40 वर्ष पत्नी उर्वेश निवासीगण सुन्नामई थाना बिछुआ जनपद मैनपुरी व 7-श्रीमती प्रकाशवती उम्र 70 वर्ष निवासी कस्बा व थाना पिलुआ जनपद एटा है ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More