17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सड़क दुघर्टना में 07 श्रद्धालुओं की मृत्यु

Four killed in road accident in Rajasthan
उत्तर प्रदेश

फैजाबाद: थाना अयोध्या पर श्री नरेन्द्र निवासी विधनू कानपुर देहात द्वारा तहरीर दी गयी है कि सावन मेला में आये श्रद्धालु रात्रि में सड़के के किनारे सो रहे थे । रात्रि लगभग 0250 बजे कन्टेनर सं0 एचआर 38क्यू-8167 के चालक अज्ञात द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर 07 श्रद्धालुओं 1-श्लोेक कुमारी उम्र 42 वर्ष, 2-परमू तिवारी उम्र 45 वर्ष, 3-गुड़िया पाण्डेय उम्र 30 वर्ष, 4-लीला उम्र 48 वर्ष, 5-किशोरी मिश्रा, 6-उमाशंकर उर्फ बब्बन उम्र 40 वर्ष तथा 7- एक महिला अज्ञात उम्र लगभग 40 की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा 07 अन्य घायल श्रद्धालुओं को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। जनपद दो घायलों 1- श्री आलोक पाण्डेय व 2- श्री अनिरूद्ध को ट्रामा सेन्टर लखनऊ लाया गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर खाली था, जो मौके से कंटेनर मय चालक फरार है ।
इस सूचना पर थाना अयोध्या पर मु0अ0सं0 421/16 धारा 279/337/338/304 ए भादवि बनाम कन्टेनर चालक अज्ञात का अभियेाग पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related posts

7 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More