गाजियाबाद: थाना कविनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर लोहा मण्डी गेट नं0 05 के पास से मकानांे व दुकानांे से ताला तोड़कर चोरी करने वाले 07 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एक लैपटाॅप, तीन एलईडी, दो सोने की अगूंठी, एक जोड़ी सोने का कुण्डल, चार चाॅदी के सिक्केे, 3500 रूपये, 02 तमंचें 315 बोर, जीवित कारतूस, व चोरी की तीन मोटर साईकिलें बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं जो एन0सी0आर0 क्षेत्र में घरांे व दुकानों का ताला तोड़कर रात व दिन मे चोरी करते हैं। इस गैंग का मुखिया आदेश है जो पूर्व मे जनपद गौतमबुद्वनगर में थाना सैक्टर-39, थाना सैक्टर-20 व
थाना सैक्टर-58 से चोरी के संबंध मे जेल जा चुका है तथा इसने अपने साथी सोनू के साथ मिलकर दिनांक 15.04.15 को श्री सुधीर बंसल के मकान नेहरूनगर थाना सिहानीगेट मे चोरी की थी। सोनू को चोरी के माल व एक लाख की नकदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा आदेश कुमार उसमें वांछित चल रहा था। अभियुक्त आदेश ने अपने साथी पिन्टू, उमेश, सुबोध, जीतेन्द्र, धीरेन्द्र, राजेश के साथ मिलकर दिनांक 16.07.15 को पटेल नगर थाना सिहानीगेट मे स्थित सैमसंग की दुकान से 20 मोबाइल फोन व 02 एलईडी चोरी किये थे तथा दिनांक 11.07.15 को भंगेल थाना फेस-2 गौतमबुद्वनगर मे मोबाइल फोन की दुकान का ताला तोडकर दर्जनों मोबाइल चोरी की थी। चोरी किये गये मोबाइल फोन अभियुक्त पिन्टू व नेपाल में रह रहे इसका साथी रणजीत अपने साथी बृजमोहन निवासी रक्सौल (बिहार) नेपाल में बेच देते थे। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आदेश कुमार निवासी ग्राम कोठीपुर थाना फफूंद जनपद औरैया हाल पता चोटपुर कालोनी थाना फेस-तृतीय जनपद गौतमबुद्वनगर।
2. पिन्टू कुमार निवासी विसनपुर थाना झरोखर जनपद पूर्वी चंपारन बिहार हाल पता सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर दिल्ली।
3. उमेश कुमार शाह निवासी भगवनपुर कुटवा थाना गोरा सहन जनपद पूर्वी चंपारन बिहार हाल पता सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर दिल्ली।
4. सुबोध कुमार निवासी ग्राम कोरी गांव थाना जीतना जनपद पूर्वी चंपारन बिहार हाल पता मालीवाडी थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद।
5. जितेन्द्र उर्फ बाबा निवासी ग्राम नवलपुर्वा थाना गुरसहाय गंज जनपद कन्नौज हाल पता मालीवाडा थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद।
6. धीरेन्द्र कुमार निवासी भगवनपुर कुटवा थाना गोरा सहन जनपद पूर्वी चंपारन बिहार हाल पता सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर दिल्ली।
7. राजेश यादव निवासी ग्राम दशहरा थाना मोहिदीनगर जनपद समस्तीपुर बिहार हाल पता डी-36 ग्राम घडोली थाना गाजीपुर दिल्ली।
बरामदगी
1. एक लैपटाॅप
2. तीन एलइडी सैमसंग
3. दो सोने की अगूंठी, एक जोड़ा सोने का कुण्डल, चार चाॅदी के सिक्के व 3500 रूपये
4. एक तंमचा 315 बोर व 02 जीवित कारतूस
5. एक तंमचा 12 बोर व 02 जीवित कारतूस
6. तीन चोरी की मोटर साईकिलें