Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सड़क दुघर्टना में 08 व्यक्तियों की मृत्यु

थाना पाकबाड़ा सड़क दुर्घटना में उ0नि0 सहित 03 व्यक्तियों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: दिनांक 27-08-2016 को समय 05:30 बजे ग्राम नरियाॅव थाना जहाॅगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर निवासी श्री वकील अहमद की तबियत खराब थी जिसे परिजन स्कार्पियो से लेकर लखनऊ उपचार हेतु आ रहे थे । थाना सम्मनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुर्की बाजार में स्कार्पियो ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी । जिससे स्कार्पियो सवार 06 व्यक्तियों की मौके पर तथा 02 व्यक्तियों की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी । चालक/गाड़ी मालिक श्री मोहम्मद साकिब निवासी नवागांव थाना जहाॅगीरगंज घायल हो गया जिसका उपचार चल रहा है । थाना सम्मनपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । मृतकों के नाम 1-श्री वकील अहमद, 2-श्री मुनीर, 3-श्रीमती वसीमुननिशा पत्नी वकील अहमद, 4-अब्दुल रब, 5-श्री कमरूल हसन, 6-श्री शकील अहमद निवासीगण ग्राम नरियाॅव थाना जहाॅगीरगंज, 7-श्रीमती सिराजुल निशा निवासी हथिनाराज थाना आलापुर एवं 8-श्रीमती मुजीबुल निशा निवासी ग्राम न्यूरी थाना जहाॅगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More