17.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दुघर्टना में 08 स्कूली बच्चों की मृत्यु

थाना पाकबाड़ा सड़क दुर्घटना में उ0नि0 सहित 03 व्यक्तियों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश

संतरविदासनगर: थाना औराई क्षेत्रान्तर्गत टेन्डर हार्ट इंग्लिस स्कूल की टाटा मैजिक जो मानव रहित रेलवे क्रासिंग कैयरमऊ दीनानाथपुर पर ट्रेन नं0 55127 से टकरा जाने 1-नैतिक मिश्रा उम्र 6 वर्ष पुत्र मिथलेश मिश्रा, 2-अभिषेक मिश्रा उम्र 8 वर्ष पुत्र रवीन्द्र कुमार निवासीगण कैयरमऊ, 3-प्रद्युमन उम्र 14 वर्ष पुत्र जयशंकर निवासी मटियारी, 4-अर्पित मिश्रा उम्र 6 वर्ष पुत्र प्रभात कुमार निवासी मादेपुर, 5-स्वेता मिश्रा उम्र 10 वर्ष पुत्र रवीन्द्र कुमार निवासी ओैराई, 6-करन उम्र 10 वर्ष पुत्र मिथलेश, 7-साक्षी उम्र 9 वर्ष व 8-रिंकू उम्र 10 वर्ष पुत्र अशोक की मृत्यु हो गयी । चालक राशिद खाॅ व 6 बच्चे घायल हो गये हैं । जिनमें चालक व तीन बच्चों को बीएचयू में भर्ती कराया गया है तथा शेष तीन बच्चों का उपचार जीवनदीप अस्पताल औराई में चल रहा है ।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More