नई दिल्ली: अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से अपने नियमों में कई बदलाव किए हैं. इसके चलते तमाम यात्रियों को रेलवे की सेवा कुछ बदली नजर आ सकती है. तो जानिए क्या है वो अहम बदलाव…
1.अब ट्रेन में बेफिक्र होकर सो सकते हैं यात्री
अब यात्री ट्रेन में बेफ्रिक होकर सो सकते हैं. आपका स्टेशन आने पर रेलवे खुद फोन करके आपको जगा देगा. इसके लिए यात्री को 139 पर फोन कर वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा अपने पीएनआर पर एक्टिवेट करानी होगी. इसके तहत ट्रेन में रात के समय सफर करने वाले यात्रियों को डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले रेलवे उसके नंबर पर काल करके जगाएगा.
2. वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म
अब वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा. ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी. रात 10 बजे के बाद टीटीई टिकट की जांच नहीं करेंगे.
3.तत्काल टिकट में बदलाव
1 जुलाई से तत्काल टिकट में भी बदलाव होगा. सुबह 10 से 11 बजे तक एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी, जबकि 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की बुकिंग होगी. अब तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी राशि वापस की जाएगी.
4. पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरू
एक जुलाई से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरू हो रही है. इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाला टिकट नहीं मिलेगा. मोबाइल पर ही टिकट भेजा जाएगा.
5.अलग-अलग भाषाओं नें टिकट बुकिंग की सुविधा
जल्द ही रेलवे अगल-अगल भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है. अभी तक रेलवे में हिंदी और अंग्रेजी में टिकट मिलता है.
6. शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी
रेलवे में टिकट के लिए हमेशा से मारामारी रहती है. ऐसे में एक जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी. एक जुलाई से रेलवे प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है.
7. तत्काल टिकट पर अब 50 फीसदी रिफंड
तत्काल टिकट लेने के बाद लोग कई बार उसे कैंसिल नहीं करवा पाते थे, क्योंकि उस पर रिफंड ही इतना कम होता था. रेलवे अपने नए नियम में संशोधन करते हुए इसे एक जुलाई से लागू करने जा रहा है. अब तत्काल टिकट कैंसिल करवाने पर 50 फीसदी रिफंड मिलने लगेगा। इसके साथ ही सुविधा ट्रेन के टिकट वापस करने पर पैसेंजर्स को 50 प्रतिशत भाड़ा रिफंड हो जाएगा. इसके लिए AC-2 पर 100 रुपए, AC-3 पर 90 रुपए और स्लीपर पर 60 रुपए प्रति पैसेंजर्स की दर से रिफंड का चार्ज काट लिया जाएगा.
8. आधार नंबर पर ही मिलेगा रियायती टिकट
भारतीय रेल रियायती टिकट के लिए 1 जुलाई से आधार कार्ड को जरूरी कर रहा है. इसके लिए सीनियर सिटीजन, महिला कोटा आदि रियायतों के लिए आधार कार्ड जरूरी रहेगा. ऑनलाइन और रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लेते समय भी आपको आधार नंबर देना पड़ेगा.