लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला कारागार, एटा व फतेहगढ़ में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों के उपचार हेतु 01 लाख 45 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कारागार, एटा में विचाराधीन बंदी प्रमोद कुमार तथा जिला कारागार फतेहगढ़ में निरूद्ध विचाराधीन बंदी मनीष कुमार के उपचार हेतु क्रमशः 75000 तथा 70,000 रुपये की धनराशि मंजूर की गई है।
उल्लेखनीय है कि बंदी प्रमोद कुमार का उपचार एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ तथा मनीष कुमार का उपचार जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज कानपुर में कराया जायेगा। इसके साथ ही बंदी का उपचार कारागार विभाग द्वारा कराया जाना उसकी जीवन रक्षा के लिए अपरिहार्य एवं आवश्यक है तथा बंदी के शीघ्र ही कारागार से रिहा होने की कोई सम्भावना नहीं है।