नई दिल्ली: फ्रीडम 251मोबाइल की बुकिंग 1 दिन पहले ही बंद कर दी गई है। रिंगिंग बेल्स ने अपने ऑफिशियल पेज पर इसकी जानकारी दी है। कि उम्मीद से ज्यादा रिस्पोंस मिलने की वजह से पहले ही बुकिंग बंद
की जा रही है। रिंगिंग बेल्स का कहना है कि फ्रीडम 251 मोबाइल की बुकिंग का यह पहला चरण था जिसे उम्मीद से ज्यादा रिस्पोंस मिलने के कारण बंद कर दिया गया है। अगले चरण में फिर से बुकिंग शुरू की जाएगी। कंपनी ने दावा किया है कि फ्रीडम 251 के लिए 5 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इनमें से सिर्फ 25 लाख मोबाइल हैंडसेट ही दिए जाएंगे। फ्रीडम 251 रजिस्ट्रेशन चालू होने के बाद रिंगिंग बेल्स के मुताबिक इसके लिए 5 करोड़ तक की एडवांस बुकिंग्स हो चुकी है। इस वजह से कंपनी को 72 करोड़ रूपए की आय हुई। दुनिया के सबसे सस्ते मोबाइल फोन के ट्रेंड और कीमत में संशय की वजह से कंपनी के ऑफिस पर आयकर विभाग द्वारा छापा भी मारा जा चुका है। इसके बावजूद कंपनी का दावा है कि बुक हुए लाखों स्मार्टफोन्स फेज्ड मेनर के तहत सभी ग्राहकों को उपलब्ध करवाए जाएंगें। इसके लिए कंपनी के एम.डी. मोहित गोयल ने कहा है कि रिंगिंग बेल्स जल्द ही नोएडा तथा उत्तराखंड में अपने दो मॅन्युफॅक्चरिंग यूनिट्स लगा कर इन हैंडसेट्स का उत्पादन शुरू कर रही है।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
फ्रीडम 251 की एडवांस बुकिंग्स 18 फरवरी को सुबह 6 से 21 फरवरी रात 8 बजे तक चालू है। रजिस्टर करने के बाद बुक हुए स्मार्टफोन्स को 30 जून 2016 तक डिलीवर किया जाएगा। इस फोन को आप नीचे दिए गए यूआरएल पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं:-
http://www.freedom251.com
9 comments