एटा: थाना पिलुआ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सुन्ना नहर से भदवास की ओर जाते हुए कैन्टर को रुकवा कर चेक किया गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 1 खोखा-1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पूछताछ अभियुक्त ने बताया कि कैन्टर गाड़ी पर चालक है, जिसके मालिक मिथुन पाण्डेय निवासी प्रेमनगर थाना पटेलनगर सैन्ट्रल दिल्ली है। उसके मालिक मिथुन के पास अन्य कई गाड़ियाॅ हैं। मिथुन पाण्डेय के सहयोगाी नीलू पंडित, अशोक कुमार व मनोज कुमार हैं, ये सभी अपने दोस्त रिप्पू निवासी गुड़गाॅव हरियाणा के गोदाम से शराब को लोड कराते हैं, जहाॅ पर खाली शराब (बिना रैपर) के पौवों को रखा जाता है, जिनमें अवैध शराब भरकर उनपर अलग-अलग राज्यों के रैपर लगाकर गाड़ी को उसके सुपुर्द कर दिया जाता है। वह मालिक द्वारा बताये स्थान पर जाकर गाड़ी को खाली कराने का काम करता है। जिसकी प्रत्येक खेप उतारने पर उसे 10000 रुपये मिलते हैं। मालिक द्वारा बताये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर धारक के बताये स्थान पर खाली कर देता है। आज भी मालिकों द्वारा गाड़ी को लोड कराकर कानपुर ले जाने के लिये बताया था। कैन्टर की कैबिन 157 पेटी अवैध शराब की बरामद की गयी जिस पर ैंदजंतं तंदहपसं ूीपेालए थ्वत ैंसम व्दसल प्द भ्ंतपलंदं अंकित हैे। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम 5000 रुपये से पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- बिरजू यादव पुत्र विद्या यादव निवासी रामचन्द्रापुर थाना दुरौंदा जिला शिवान, बिहार।
बरामदगी
1- 157 पेटी हरियाणा मार्का शराब कीमत करीब 10 लाख रूपये।
2- एक कैण्टर नम्बर एचआर 69 सी 3903
3- एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस