23.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एक दिन में 7298 बसों से 10.52 लाख लोगों ने यात्रा किया: अवनीश कुमार अवस्थी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस तथा काॅन्टैक्ट टेªसिंग को आवश्यक बताया है। काॅन्टैक्ट टेªसिंग को तेज किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड पाॅजिटिव व्यक्ति के उपचार के साथ-साथ उसके काॅन्टैक्ट्स की टेªसिंग पर भी प्रभावी ढंग से फोकस किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि संक्रमित होने वाले व्यक्तियों के सम्पर्क पर आने वाले कम से कम 12 लोगों का कांट्रैक्ट ट्रेसिंग किया जाए। उन्होंने बताया कि कई जनपदों में काॅन्टैक्ट टेªसिंग कम हो रही है इस कार्य मे तेजी लाई जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए है कि टेस्टिंग लैब्स पूरी क्षमता के अनुसार कार्य करें। बुधवार को प्रदेश में की गई कोविड-19 की 01 लाख 49 हजार से अधिक टेस्टिंग का संज्ञान लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक संख्या में आर0टी0पी0सी0आर0 तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट किए जाएं। प्रत्येक जनपद में आर0टी0पी0सी0आर0 जांच क्षमता के अनुसार की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड-19 की जांच में सभी मानकों का पालन हो। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि संक्रमित व्यक्ति की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट जरूर करायें।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जनपद प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर तथा गोरखपुर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य योजना बनाकर इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। जनपद प्रयागराज में बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि प्रयागराज में कुम्भ के समय निर्मित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर का उपयोग कोविड-19 के नियंत्रण में किया जाए। वर्तमान में इसे कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर के तौर पर संचालित किया जाए।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सभी कोविड चिकित्सालयों को पूरी क्षमता के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यकतानुसार मैन पावर में वृद्धि की जाए। एल-2 कोविड अस्पतालों में विशेषज्ञों की तैनाती की जाए। कोरोना से सतर्कता एवं बचाव पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में निरन्तर जागरूकता बढ़ाई जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड-19 के गम्भीर रोगियों को अस्पतालों में भर्ती किए जाने के सम्बन्ध में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि मृत्यु दर में और कमी लायी जाए।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सचिवालय के प्रवेश पास निर्गत करने की व्यवस्था को सख्त बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सचिवालय में अवांछित तत्वों का प्रवेश न होने पाए। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उर्वरक की उपलब्धता तथा आपूर्ति के सम्बन्ध में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारियों को नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में लापरवाही बरतने वालांे के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने अवैध कब्जों को दूर करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एण्टी भूमाफिया पोर्टल पर अवैध कब्जे की दर्ज शिकायत पर अभियान चलाकर उसे कब्जा मुक्त किया जाए। प्रत्येक क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बेरोजगारों तथा श्रमिकों/कामगारों को रोजगार में नियोजित किया जाए। उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्योग बन्धु की बैठक को शीघ्र आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
श्री अवस्थी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा धारा-188 के तहत 2,21,310 एफआईआर दर्ज करते हुये 4,20,739 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,49,04,546 वाहनांे की सघन चेकिंग में 71,251 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 77,11,19,164 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,35,837 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1228 लोगों के खिलाफ 911 एफआईआर दर्ज करते हुए 439 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 2490 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 10 सितम्बर को कुल 10 मामले, जिनमें ट्विटर के 10 मामले को संज्ञान में लिया गया हंै तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित। 10 सितम्बर तक ट्विटर के 151, फेसबुक के 114, टिकटाॅक के 60 एवं व्हाटसएप के 01 एकाउण्ट (कुल 326 एकाउण्ट्स) को ब्लाॅक किया जा चुका है। अभी तक कुल 89 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। विभिन्न जनपदों में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 19,959 कन्टेनमेंट जोन के 1,213 थानान्तर्गत, 15,88,922 मकानों के 92,01,625 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 50,389 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाईन किये गये लोगों की संख्या 33,188 है।  प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 83,80,817 के सापेक्ष 17,499 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ/मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’ कुल 20,976 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 18,118 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वालों की संख्या 18,118 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 19 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। इन बस्तियों में 15,31,625 राशन कार्डो पर खाद्यान्न वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त सरकारी संस्थाओं/सामुदायिक किचन के माध्यम से 1,061 नागरिकों को लाभान्वित तथा 13 धार्मिक/स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अन्तर्राज्यीय बसों की अन्तर्राज्यीय अनुमति प्रदान कर दी है अब बड़ी संख्या में लोग अन्र्तजनपदीय/राज्यी यात्रा कर रहे है। कल परिवहन विभाग द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार 7,298 बसों के माध्यम से 10 लाख 52 हजार लोगों ने यात्रा की है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 1,49,311 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 70,67,208 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटंे में कोरोना के संक्रमित 7042 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 66,317 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में अब तक 2,21,506 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके है, जिसका रिकवरी रेट 75.85 प्रतिशत है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 96,865 क्षेत्रों में 3,36,515 टीमों के माध्यम से 2,24,86,719 घरों के 11,21,89,682 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सरकारी कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में 64,447 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके है। इनके माध्यम से 7,31,696 लोगों का लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2638 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2426 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 212 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन 1653 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक कुल 68,256 लोगों ने ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर चुके है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप द्वारा 10,56,431 लोगों को अलर्ट किया गया। इस पर स्वास्थ्य विभाग एवं सी0एम0 हेल्प लाइन के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गयी। प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए निजी प्रयोगशालाओं की टेस्टिंग दर में कमी की है। पहले यह निजी प्रयोगशालाएं 2500 रूपये लेती थी, जो अब कम करके 1600 रूपये निर्धारित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 01-09 सितम्बर, 2019 के मध्य सरकारी अस्पतालों में 6,356 मेजर आपरेशन हुए थे जबकि इस वर्ष 4736 मेजर आपरेशन हुए है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 01-09 सितम्बर, 2019 के मध्य सरकारी अस्पतालों में 11,845 माइनर आपरेशन हुए थे जबकि इस वर्ष 5526 माइनर आपरेशन हुए है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More