नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने 26 जून को पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप लॉन्च किया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर इस ऐप को लॉन्च किया। 2 दिनों के भीतर ही 10 लाख लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया। एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म पर इस्तेमाल होने वाले इस ऐप की मदद से आप देश के किसी भी कोने से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप इस ऐप की मदद से पासपोर्ट के लिए आवेदन, भुगतान , स्टेटस जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
ऐप लॉन्चिंग के बाद सुषमा स्वराज ने खुद इस बात की जानकारी दी कि दो दिनों के भीतर ही ऐप ने 10 लाख डाउनलोड हासिल कर लिए। आपको बता दें कि इस ऐप की मदद से आवेदकदेश के किसी कोने से भी पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं। mPassport Seva के जरिये आवेदन करने के लिए इसे डाउनलोड करना होगा। इस ऐप में आप ठीक उसी तरह से पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं, जैसे की पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट से किया जाता है। डाउनलोड के बाद ऐप में जाकर न्यू यूजर रजिस्टर पर किल्क कर के खुद को रजिस्टर कराना होगा।
इसके बाद आपको अपना पासपोर्ट ऑफिस चुनना होगा। आपको बता दें कि पासपोर्ट ऑफिस आपको उसी शहर का चुनना होगा जिसमें आप रह रहे हैं।पासपोर्ट ऑफिस चुनने के बाद आपको अपना नाम, सरनेम, जन्मतिथि, इमेल आईडी भरना होगा। फिर आपको अपना लॉग इन बनाना होगा। फिर आपको यूनिक लॉग-इन आईडी उपलब्धता जांचनी होगी और उसके बाद नया पासवर्ड बनाना होगा। ध्यान रखें कि आपका पासवर्ड काफी स्ट्रॉन्ग हो। उसमें अपर केस लेटर, स्पेशल कैरेक्टर और नंबर डालना न भूलें। oneindia