सीतापुर: थाना इमलिया सुल्तानपुर व क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी जलीस खाॅ को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 12-02-2015 को थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में टेम्पो पर सवार शादाब आलम नामक सर्राफा व्यवसायी का रोड पर अज्ञात बदमाशों द्वारा स्कार्पियो गाड़ी से रोककर अपहरण कर लिया गया और 40 लाख रूपये फिरौती की मांग की गयी थी।
क्राइम ब्रांच व थाना सदरपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16-02-2015 को थाना सदरपुर क्षेत्र में बदमाशों हुई मुठभेड़ में 5 अपहरणकर्ताओं गिरफ्तार किया गया था । मुख्य अभियुक्त जलीस खाॅ फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित थे। गिरफ्तार अभियुक्त जलीस के विरूद्ध जनपद सीतापुर थाना सदरपुर, महमूदाबाद, इमलिया सुल्तानपुर व जनपद बाराबंकी के थाना कोतवाली पर फिरौती हेतु अपहरण, लूट, गैेगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत हैं । अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-जलीस खाॅ निवासी ग्राम शाहपुर रण्डा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर ।