17.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

10 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 15 मोटर साइकिलें बरामद

उत्तर प्रदेश

फतेहगढ़: थाना कोतवाली फरूर्खाबाद व स्वाट टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मसैनी टीला तिराहे से 10 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 15 मोटर साइकिलें, 2 तमंचे 315 बोर व 4 जीवित कारतूस बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद मोटर साइकिलों को जनपद फरूर्खाबाद व आसपास के जनपदों से चुराकर ग्राहक मिलने बेच देते है।

इस संबंध में थाना कोतवाली फरूर्खाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आनन्द कश्यप निवासी अंगूरी बाग थाना कोतवाली फरूर्खाबाद जनपद फतेहगढ़ ।
2-मुस्तफा निवासी बागरूस्तम थाना कोतवाली फरूर्खाबाद जनपद फतेहगढ़ ।
3-अतुल उर्फ महलू निवासी चीनीग्राम थाना कोतवाली फरूर्खाबाद जनपद फतेहगढ़।
4-जुबैर आलम निवासी महरूपुर रावी थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़।
5-शकील खान निवासी नईबस्ती मदीनानगर थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़।
6-संदीप कुमार निवासी गांधीनगर थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़।
7-जुनैद आलम निवासी महरूपुर रावी थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़।
8-राहुल शर्मा निवासी आजादनगर थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़।
9-विनय गुप्ता उर्फ सोनू निवासी अशोकनगर थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़।
10-रामलखन उर्फ लाखन निवासी नगूनगला थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़।
बरामदगी
1-चोरी की 15 मोटर साइकिलें
2-02 तमंचे 315 बोर व 4 जीवित कारतूस

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More