गाजियाबाद: थाना निवाड़ी की पुलिस द्वारा ग्राम ग्यासपुर के जंगल से दस शातिर लुटेरों 1-रविकुमार, 2-कलकल, 3-प्रशान्त डागर, 4-सुमित डागर, 5-विकास त्यागी उर्फ टिल्लर, 6-हर्ष चैधरी, 7-निखिल उर्फ सोनू, 8-आशू चैधरी, 9-हर्ष व 10-रहीस को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी/लूट की 10 मोटरसाइकिलें, 7 तमन्चे 315 बोर मय 14 कारतूस, 1 पिस्टल देशी 32 बोर, 05 कारतूस, लूट के सोने के दो कुण्ड़ल, एक मंगलसूत्र, कानों की बाली, चांदी के चार जोडी बिछुआ, चार अंगूठी व चार मोबाइल बरामद हुए।
पूछताॅछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने जनपद मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुनसान स्थानों पर राहगीरों को ओवरटेक कर उनसे नगदी, जेवर, फोन आदि लूट लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूटपाट की एक दर्जन घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है, जिसके सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।
इस सम्बन्ध में थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- रवि कुमार निवासी करनावल थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
2- अनिल कुमार निवासी ललियाना थाना चाॅदीनगर जनपद बागपत
3- प्रशान्त डागर निवासी सिकरोड थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद
4- सुमित डागर निवासी सिकरोड थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद
5- विकास त्यागी उर्फ टिल्लर निवासी जुलेढा थाना सरधाना जनपद मेरठ
6- हर्ष चैधरी निवासी बिनौली रोड सरधना जनपद मेरठ
7- निखिल उर्फ सोनू निवासी सरधना थाना सरधना जनपद मेरठ
8- आशू चैधरी निवासी सरधना थाना सरधना जनपद मेरठ
9- हर्ष उर्फ नुन्नु जाट निवासी सिकरोड थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद
10- रहीस उर्फ बुन्चा निवासी जुलैढा थाना सरधना जनपद मेरठ
बरामदगी
1. 10 मोटरसाइकिलें
2. 7 तमन्चे 315 बोर मय 14 कारतूस
2. 01 पिस्टल देशी 32 बोर, 05 कारतूस
3. लूट के सोने के दो कुण्ड़ल, एक मंगलसूत्र, कानों की बाली, चांदी के चार जोडी बिछुआ, चार अंगूठी
4. चार मोबाइल फोन