लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव ने कहा है कि सरकार द्वारा संचालित 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवाएं आम जन को सुगमता से उपलब्ध होना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य सेवओं को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की उदासिनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डा0 यादव आज विधान भवन स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। डा0 यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सी0टी0 स्कैन की सुविधा जिले स्तर पर उपलब्ध करायें, सी0एम0ओ प्रत्येक महीने प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रो का निरीक्षण करें। उन्होंने इसी प्रकार अपर स्वास्थ्य महा निदेशकों को निर्देश दिया की वे भी प्रत्येक महीने एक जिले की स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों का निरीक्षण करें। प्रमुख सचिव को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं को स्वास्थ्य केन्द्रों पर होर्डिंग व डिसप्ले के माध्यम से जनता को जानकारी देकर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे टीम गठित कर चिकित्सा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें जिससे सरकारी अस्पतालों की स्थिति में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सक दवाएं व जांचे बाहर से कदापि न लिखें। बेहतर स्वाथ्स्य सेवाओं के लिए उपलब्ध बजट का सदुपयोग करके प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थित में सुधार लाये। डेंगू व स्वंाइनफ्लू की दवाएं और जांच की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर लें । उन्होंने इस मौके पर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अरविन्द कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों को चिकित्सा उपकरणों व पैरा मेडिकल स्टाफ की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया गतिमान है।