बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े एक मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है. लालू प्रसाद यादव ने इससे पहले अदालत में एक याचिका देकर कहा था कि तत्कालीन एजी सहित अन्य लोगों को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया जाये. इसी याचिका पर आज सुनवाई हुई और इस पर अंतिम फैसला कल आयेगा.
We filed petition on Monday asking AG office's officials, to be made accused in the case too. Both parties argued in the Court today. The order has been reserved & it will be pronounced tomorrow. After that the date of judgement will be fixed: Prabhat Kumar, Lalu Yadav's lawyer pic.twitter.com/uqDfKnUOSw
— ANI (@ANI) March 15, 2018
चारा घोटाले में लालू यादव पर पांच मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें से चौथे मुकदमे की 15 मार्च को सुनवाई होनी थी. चारा घोटाले से जुड़ा है यह मामला दुमका कोषागार से करीब 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है. फ़िलहाल लालू प्रसाद यादव जेल में हैं और उनको चारा घोटाले से जुड़े 3 मामलों में पांच साल, तीन साल और पांच साल की सजा सुनाई गई है.
चारा घोटाले से जुए दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव, जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद डॉ आरके राणा समेत 31 आरोपी हैं. अगर लालू यादव पर आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है.
दूसरी और गुरुवार को लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे देश के आतंकवादी BJP के दफ्तर में बैठते हैं. जनता ने जवाब दे दिया है इसलिए बौखलाए हुए हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता रास्ता दिखा रही है. वाणी को वश में रखें, अररिया की जनता से माफ़ी मांगे. वरना जनता माफ़ नहीं करेगी 2019 में.
Poore desh ke aatankvaadi BJP ke daftar mein baithte hain. Janta ne jawab de diya hai isliye baukhlaaye huye hain. Bihar aur Uttar Pradesh ki janta raasta dikha rahi hai. Vaani ko vash mein rakhe, Araria ki janta se maafi maange. Warna janta maaf nahi karegi 2019 mein: Rabri Devi pic.twitter.com/HmjmQDI1P3
— ANI (@ANI) March 15, 2018
Catch News