आगरा| ताज नगरी आगरा में स्वाइन फ्लू के 14 संदिग्ध मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर में हाई अलर्ट जारी किया है। शहर के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में शनिवार को चार नए मरीजों को भर्ती किया गया और उनके खून के नमूने नई दिल्ली के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में जांच के लिए भेजे गए हैं। उप-विभागीय आयुक्त प्रदीप भटनागर ने शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों एवं एसएन मेडिकल कॉलेज को अत्यधिक सतर्कता बरतने और मरीजों को शीघ्र उपचार देने के निर्देश दिए। शहर में अब तक स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों में चार कनिष्ठ चिकित्सक, चार बच्चे, तीन युवा और तीन महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर निगरानी में रखा गया है।
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मरीजों के खून के नमूने जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं और उन्हें अलग कमरे में रख कर इलाज किया जा रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने शनिवार को आपातकालीन बैठक में स्वाइन फ्लू से निपटने की तैयारी के बारे में चर्चा की।
नोडल अधिकारी एस. के. सिंह की अध्यक्षता में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक त्वरित कार्रवाई दल का गठन भी किया गया है। डॉ. पार्थसारथी शर्मा ने कहा, “आगरा के लिए स्वाइन फ्लू संक्रमण के खतरे की बात स्वभाविक है, क्योंकि यहां हर रोज बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं और जाड़े के मौसम में तो लोगों को आपातकालीन स्थितियों के लिए वैसे भी मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।”
3 comments