उत्तराखण्ड: उत्तराखंड में चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने भी अपनी परीक्षाओं के लिये तिथियों का एलान कर दिया है. उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की परीक्षायें 17 मार्च से शुरु होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी. इन परीक्षाओं के लिये परिषद ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. बोर्ड की इन परीक्षाओं में जहां हाईस्कूल की परीक्षायें 18 मार्च से शुरु होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी, वहीं इंटर की यह परीक्षायें 17 मार्च से शुरु होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी.
इन परीक्षाओं में 10वीं में 1 लाख 53 हजार व इंटर में 1लाख 33 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. इस तरह से इन परीक्षाओं में कुल 2 लाख 86 हजार परीक्षार्थी इस बार सम्मिलित होंगे. इसके लिए परिषद ने कुल 1319 केन्द्र बनाये हैं. जिनमें 250 केन्द्र संवेदनशील और 24 केन्द्रों को अतिसंवेदनशील चिन्हित किये गये हैं.
होली के बाद होने वाली इन परीक्षाओं में प्रयोगात्मक परीक्षाओं को 5 मार्च तक के लिये एक्सटेंड किया गया है. पहले यह परीक्षायें 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच सम्पन्न होनी थी.
यहां इस बात की जानकारी देते हुए परिषद् के सभापति डॉ. आरके कुंवर ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन बनाने के सभी इंतजाम किये गये हैं.
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इनकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 अप्रैल से शुरु होकर 2 मई तक चलेगा. कुंवर का यह भी कहना है कि वह मई अंतिम सप्ताह तक इन परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित कर देंगे.
वहीं कुंवर ने बताया कि टीईटी प्रथम व द्वितीय की परीक्षायें अपने निर्धारित समय 22 जनवरी को ही आयोजित की जायेगी. इसके लिए प्रदेश के 29 शहरों में 176 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. जिसमें टीईटी प्रथम में 15962 व द्वितीय में 57147 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
इसके साथ ही राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी को होगी. इसके अलावा एकलव्य एवं सुरेन्द्र राकेश आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 26 फरवरी को होगी. जबकि डीएलएड प्रवेश परीक्षा एवं एनएसएस बी और सी सर्टिफिकेट परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है. यह बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगी.
उत्तराखण्ड ब्यूरो चीफ
कविन्द्र पयाल