नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच 10वीं व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की बैठक 19 और 20 अक्टूबर, 2016 को नई दिल्ली में होगी, जिसमें एक शीर्ष अमेरिकी शिष्टमंडल का नेतृत्व अमेरिका के व्यापार राजदूत प्रतिनिधि माइकल फ्रोमेन करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा के सक्षम नेतृत्व में, व्यापार नीति फोरम की बैठक दोनों देशों की व्यापार चिंताओं को हल करने और इसे आगे बढ़ाने पर केन्द्रित होगी। भारत और अमेरिका ने संयुक्त रूप से कृषि, सेवाओं, माल, विनिर्माण तथा बौद्धिक संपदा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने की संयुक्त कार्य योजना पर सहमति व्यक्त की है। इससे पहले 9वीं टीपीएफ की बैठक अक्टूबर, 2015 में वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में आयोजित की गई थी।
टीपीएफ के तहत, 18 अक्टूबर, 2016 को तकनीकी स्तर के मुद्दों को लेकर दोनों देशों में बातचीत होगी, जिसमें कृषि, सेवाओं और माल, बौद्धिक संपदा तथा विनिर्माण को लेकर भी चर्चा होगी। इसके बाद 19 अक्टूबर, 2016 को सचिव स्तर की बातचीत होगी। मंत्री स्तरीय बातचीत 20 अक्टूबर, 2016 को निर्धारित है जिसमें अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राजदूत माइकल फ्रोमेन के नेतृत्व में अमेरिकी दल और माननीया वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के बीच बातचीत होगी।
दोनों पक्ष 2016 के लिए निर्धारित विकास योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करेंगे। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वाणिज्य संबंधों में तेजी से वृद्धि हो रही है। जिसका परिणाम है कि दोनों देशों के बीच 2015-16 में माल और सेवाओं के क्षेत्र में 109 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ, जो इसमें अभी तक का सर्वोच्च प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है। टीपीएफ के तहत द्विपक्षीय सहयोग के परिणामों की बदौलत बाजार में पहुंच से और सेवाओं से संबंधित मुद्दों को हल करने में मदद मिली है।