लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा द्वारा 11 सितम्बर से 18 सितम्बर तक प्रदेश के सभी जनपदों में छात्र-नौजवान जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह अभियान छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह ‘देव‘ के संयोजन में आयोजित किया गया। छात्र जागरूकता अभियान सप्ताह के तहत 11 सितम्बर को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिविर लगाकर संपर्क एवं पर्चा वितरण, 12 सितम्बर को वृक्षारोपण सहित भूसंरक्षण एवं जल संरक्षण, नदी बचाओं विषय पर जागरूकता कार्यक्रम, 13 सितम्बर को संकल्प पत्र भरवाना, 14 सितम्बर को समाजवादी सरकार द्वारा छात्रों-नौजवानों के हित में किये गये कार्यों का प्रचार, 15 सितम्बर को शिक्षकों का सम्मान, 16 सितम्बर को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं की सुनवाई और 18 सितम्बर को लोकतंत्र की नर्सरी छात्र संघो की समसामयिक उपयोगिता पर संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इसके अतिरिक्त जागरूकता सप्ताह के समापन पर प्रदेश भर में स्थित महापुरूषों की प्रतिमा की साफ सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम छात्रसभा सहित सभी यूथ फ्रंटल के सहयोग से किया गया। प्रदेश के 25 से अधिक विश्वविद्यालय एवं डीम्ड यूनिवर्सिटी सहित 1700 के लगभग महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कालेजों एवं पालीटेक्निक में एक सप्ताह का कार्यक्रम बेहद सफलता पूर्वक चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान संकल्प पत्र के माध्यम से लगभग एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं एवं नौजवानों ने अपने सुझावों एवं विचारों के माध्यम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के छात्र-नौजवान हितैषी नीतियों की प्रशंसा की।
शिक्षा और रोजगार का सीधा जुड़ाव नौजवानों से है। स्मरणीय है, शिक्षा रोजगार के सवाल पर पूरे प्रदेश में छात्रों-नौजवानों के हित में समाजवादी सड़क से कैम्पस तक लगातार संघर्ष करती रही है। इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, सहित अन्य विश्वविद्यालयों में समाजवादी छात्र सभा छात्रों के अधिकारों और सामाजिक न्याय के तहत अवसरों की बढ़ोŸारी, रोजगार परक नीतियों सहित बुनियादी मुद्दों के लिए आंदोलनरत है।
डा0 राममनोहर लोहिया के आह्वान पर साठ के दशक में समाजवादी नौजवानों ने विश्वविद्यालों महाविद्यालयों में जनता के बुनियादी मुद्दों पर सवाल उठाते हुये देश में समाजवादी नीतियों की प्रासंगिकता पर जोर दिया था। उत्तर प्रदेश में नौजवानों के लोकप्रिय नेता एवं समाजवादी सरकार के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने पांच साल के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों और विशेषकर छात्रों नौजवानों के लिए कई योजनाएं लागू थी। दवा-पढ़ाई मुफ्ती होगी, रोटी-कपड़ा सस्ती होगी की नीति समाजवादी सरकार की प्राथमिकता में रही हैं।
छात्र जागरूकता सप्ताह में चारों युवा प्रकोष्ठों तथा जिला एवं महानगर संगठन के समस्त पदाधिकारियों तथा सदस्यों का सहयोग रहा। समाजवादी छात्रसभा के अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह देव, युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेश यादव, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप तिवारी तथा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे। समाजवादी पार्टी ने इसके लिए विभिन्न जनपदों में प्रभारी भी नियुक्त किए थे।