चेन्नई . दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में हुई तबलीगी जमात में शामिल हुए तमिलनाडु के 110 लोग कोरोना (Corona virus) पॉजिटिव निकले हैं. तमिलनाडु की हेल्थ सेक्रटरी के मुताबिक, जमात में शामिल हुए 1103 लोग अपनी मर्जी से सामने आए हैं. इनमें से 658 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 110 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी 24 घंटे काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘हर मरीज के लिए हम चेक कर रहे हैं कि वे किस ट्रांसपोर्ट से आए और उनके साथ किन लोगों ने यात्रा की. लौटने के बाद से ये लोग कहां-कहां गए और ये कहां-कहां गए, हर चीज के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. संख्या काफी ज्यादा है इसलिए थोड़ा समय लग रहा है.’
ज्ञात रहे कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में लगभग तीन हजार के आसपास लोग शामिल हुए थे, जिनमें देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इसमें सबसे ज्यादा लोग तमिलनाडु के थे. तमिलनाडु सरकार की अपील पर अब तक 1103 लोग अपनी मर्जी से सामने आ चुके हैं. इन लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है. Source उदयपुर किरण