कानपुर: उत्तर प्रदेश प्रदेश में खतरनाक स्वाइन फ्लू के संक्रमण ने जहां दो मासूमों को अपने चपेट में ले लिया। वहीं इलाज नहीं मिल पाने से अस्पताल में भर्ती 2 बच्चियों ने दम तोड़ दिया। ताजा मामला कानपुर देहात का है। जहां रहने वाले असलम की दो वर्षीय बेटी शाहजरीन व आठ वर्षीय कन्हाई की हालत अचानक खराब होने पर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद स्वाइन फ्लू की पुष्टि करते हुए आरडीएच अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आरडीएच अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेज दिया है।
सड़कों पर जगह-जगह फैला गंदगी का ढेर और खुलेआम रिहायशी इलाक़ों में घूम रहे सुअर और स्वाइन फ्लू के लिए मुफ़ीद मौसम ऐसे में क्यों न फैले स्वाइनफ्लू का संक्रमण?
डीएम की फटकार के बाद नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते ने शहर व आसपास के रिहायशी इलाकों, अस्पतालों के पास अभियान चलाया और अभियान के तहत आवारा जानवरों समेत सुअरों को पकड़ा।
6 comments