शामली: दिनांक 12.07.2017 को समय 09ः30 बजे थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर गढ़ीपुख्ता शामली रोड पर ग्राम पेलखा के पास चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 12 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये सोने व चाॅदी के जेवरात, 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस बरामद हुए ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रनवीर उर्फ बन्टी पुत्र स्व0 रामानन्द निवासी मकान नं0-12 गली नं0-1, 25 फुटा रोड़ पुष्पांजलि विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
2-अजय कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी ग्राम समसपुर थाना फलावदा, जनपद मेरठ।
बरामदगी
1-सोने व चाॅदी के जेवरात आदि सामान।
2-01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस।
अभियुक्त रनवीर का अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 69/17, धारा 382,411 भादवि थाना गढ़ीपुख्ता, जनपद शामली।
2- मु0अ0सं0 81/17, धारा 457,380,411 भादवि थाना गढ़ीपुख्ता, जनपद शामली।
3- मु0अ0सं0 96/17, धारा 457,380,411 भादवि थाना गढ़ीपुख्ता, जनपद शामली।
