बागपत: सिम्भावली अहीर द्वारा दो पुरस्कार घोषित अपराधी सहित तीन अभियुक्तों को पिलाना भट्टा मोड पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो पिस्टलें 32 बोर, 11 जीवित कारतूस, एक इण्डिका कार बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त नीरज उर्फ चीता उर्फ गंजा के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत के विभिन्न थानों पर अपहरण, हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास आदि के 15 अभियोग व अभियुक्त सुनील ठाकुर के विरूद्ध बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद दिल्ली के विभिन्न थानों पर आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त नीरज उर्फ चीता उर्फ गंजा की गिरफ्तारी पर 12000 रूपये तथा अभियुक्त सुनील ठाकुर की गिरफ्तारी पर 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नीरज उर्फ चीता उर्फ गंजा उर्फ बाबा उर्फ पंड़ित निवासी ग्राम अटटा चिन्दौडी थाना रोहटा जनपद मेरठ
2-सुनील ठाकुर निवासी जोया थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
3-युधिष्ठिर निवासी ग्रा्रम हुरमजपुर थाना कांधला जनपद शामली।
बरामदगी
1-02 पिस्टलें 32 बोर मय 11 कारतूस 32 बोर
2-एक कार इन्ड़िका नम्बर- डीएल 3सीएवाई- 0248