16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

12 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित इनामी दुर्दान्त अपराधी सुभाष गुर्जर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को हत्या के जघन्य अपराध मेें वाॅछित 12 हजार रूपये के दुर्दान्त इनामी अपराधी सुभाष गुर्जर को जनपद-मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
सुभाष गुर्जर पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम इस्सोपुर टील थाना कांधला जनपद शामली।

बरामदगी:
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर
2- 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में वंाछित इनामी अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाये कारित किये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक एवं श्री राजकुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 पश्चिमी, गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण मेें निरीक्षक श्री आर0के0 पालीवाल व उप निरीक्षक श्री आकाश सिंह के नेतृृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के दौरान एस0टी0एफ0 की टीम कस्बा मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर मेें भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर इनामी अपराधी सुभाष गुर्जर को दिनांकः 20-09-2017 की रात्रि में रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष गुर्जर (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने पूछताछ पर बताया कि उसने कक्षा-आठ तक शिक्षा प्राप्त की है। उसकी गाॅव के ही तेजपाल पुत्र साधूराम से वर्ष-1998 से रंजिश चली आ रही थी। उसका पिता प्रकाश सिंह, गाॅव का दो बार प्रधान रह चुका था। सुभाष गुर्जर का बडा भाई अशोक, मुरली मनोहर इण्टर कालेज का प्रबन्धक था और तेजपाल उपरोक्त भी इसी कालेज का प्रबन्धक बनना चाहता था। इसी विवाद को लेकर गाॅव के तेजपाल एवं नरेश पुत्र भोला तथा फेरू पुत्र साधूराम (तेजपाल का भाई) ने मिलकर वर्ष-1998 मे अभिुयक्त सुभाष गुर्जर के पिता प्रकाश सिंह की हत्या कर दी थी। इस हत्या के अपराध मेें तेजपाल एवं नरेश तथा फेरू जेल गये थे और करीब 4-5 महीने बाद ये लोग जमानत पर छूट कर बाहर आये थे। इसके बाद अभियुक्त सुभाष, अशोक (अभियुक्त सुभाष गुर्जर का भाई) एवं विश्वास (अभियुक्त सुभाष का भाई) ने मिलकर वर्ष-1998 मेें ही गाॅव के संजय पुत्र पाले राम एवं ओम प्रकाश पुत्र तिलकराम की हत्या कर दी थी। इस घटना के सम्बन्ध मेें थाना कांधला जनपद शामली में मु0अ0स0ं 107/98 धारा 147/148/149/302/201 भादवि हेै। इस अभियोग मेें अभियुक्त सुभाष गुर्जर, शिव कुमार (अभियुक्त सुभाष का चाचा), कृष्ण, ऋषिपाल, अशोक, एवं मुकेश जेल गये थे। इस हत्या के अभियोग मेें मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त सुभाष गुर्जर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी और अभियुक्त सुभाष गुर्जर, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से जमानत पर छूट कर बाहर आया था। इसके बाद वर्ष-2001 मेें अभियुक्त सुभाष गुर्जर,, अशोक, मुकेश, अमित, विश्वास द्वारा विपक्षी प्रीतम पुत्र धर्म सिंह एवं फेरू की हत्या कर दी गयी । इस सम्बन्ध मेें थाना काॅधला जनपद शामली में मु0अ0स0ं 214/01 धारा 147/148/149/504/506/302/34 भादवि पंजीकृत है। इसके पश्चात विपक्षी नरेश पुत्र भोला, तेजपाल पुत्र साधुराम, सुरेश पुत्र भोला एवं, अजय ने मिलकर वर्ष-2007 मेें अभियुक्त सुभाष गुर्जर के भाई विश्वास की हत्या कर दी। इस घटना मेें नरेश, तेजपाल, सुरेश एवं अजय जेल गये थे। वर्ष-2014 मेें अभियुक्त सुभाष गुर्जर के पुत्र विपिन का स्कूल के छात्र संघ अघ्यक्ष पद को लेकर गाॅव के मुनेन्द्र पुत्र फाले सिंह से विवाद हो गया था और इसी विवाद को लेकर अभियुक्त सुभाष गुर्जर आदि ने मुनेन्द्र पर जानलेवा हमला कियाथा, जिसके सम्बन्ध मेें थाना कांधला, जनपद-शामली में मु0अ0स0ं 292/14 धारा 147/148/149/307/504/506/34 आईपीसी पंजीकृत है। इस अभियोग मेें अभियुक्त सुभाष गुर्जर एवं विशाल जेल गये थे। इसके बाद दिनांक 22-09-2016 को एक लाख रूपये की रंगदारी मांगने का विरोध करने पर अपराधियोें द्वारा कस्बा रोहटा जनपद मेरठ के चमड़ा व्यवसायी सुरेश चन्द की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बन्ध मेें थाना रोहटा जनपद मेरठ में मु0अ0स0ं 242/16 धारा 147/148/ 149/452/386/120बी/34 भादवि एवं 3(2)5 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट पंजीकृत है। इस हत्या की घटना मेें प्रकाश मेें आने पर अभियुक्त सुभाष गुर्जर, उपरोक्त का चालान मफरूरी मेें किया गया और यह अभियुक्त तभी से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ जोन, मेरठ के स्तर से रू0 12,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सुभाष गुर्जर, थाना कांधला जनपद शामली का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है।

अभियुक्त सुभाष गुर्जर का आपराधिक इतिहास निम्नवत है –

क्र0स0ं मु0अ0स0ं धारा नाम थाना जनपद
1 177/88 147/323 भादवि कांधला शामली
2 284/97 379 भादवि कांधला शामली
3 107/98 147/148/149/302/201 भादवि कांधला शामली
4 214/01 147/148/149/504/506/302/34 भादवि एवं 7 क्रि0लाॅ एक्ट कांधला शामली
5 408/05 110 जी सीआरपीसी कांधला शामली
6 69/06 25/54/59 आम्र्स एक्ट गुहाना, पानीपत,हरियाणा
7 155/07 25/54/59 आम्र्स एक्ट नरेला दिल्ली
8 697/07 307 भादवि कांधला शामली
9 217/09 110 जीसीआरपीसी कांधला शामली
10 771/09 379/411 भादवि एवं 7/21 खनन अधि0 कांधला शामली
11 200/10 3 यूपी गुण्डा एक्ट कांधला शामली
12 210/14 3 युपी गुण्डा एक्ट कांधला शामली
13 292/14 147/148/149/307/506/504/34 भादवि कांधला शामली
14 360/14 147/148/149/307/452/504/506 भादवि कांधला शामली
15 361/14 25 आम्र्स एक्ट कांधला शामली
16 438/14 2/3 गैंगेस्टर एक्ट कांधला शामली
17 242/16 302/386 भादवि रोहटा मेरठ
18 591/17 3/25 आम्र्स एक्ट मंसूरपुर मुजफ्फरनगर

गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष गुर्जर उपरोक्त को थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर  में दाखिल कर उसके विरूद्ध मु0अ0सं0- 591/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृृत कराया गया है।  अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More