जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में अगले माह से शुरू होने जा रहे 18वें एशियाई खेलों में 12 लाख से अधिक टिकट बिकने के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजन समिति के एक सदस्य ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
कोंटन मीडिया ने आयोजन समिति के अधिकारी के हवाले से कहा, एशियाई खेलों के सभी खेलों के दौरान हम 12 लाख से अधिक टिकट बेचेंगे. 18 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित होने वाले इन खेलों में इस बार 11000 एथलीट और अधिकारी भाग लेंगे.