फिरोजाबाद: थाना टुण्डला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी विष्णु गौतम को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 27-05-2015 को कुख्यात अपराधी पंकज उर्फ भोला निवासी ढाटौली थाना गोण्डा जनपद अलीगढ़ को न्यायालय में पेशी के बाद वापस जेल ले जाते समय एनएच-2 रेलवे ओवरब्रिज टुण्डला के पास अज्ञात बदमाश आरक्षियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर मारपीट कर आरक्षियों की रायफलें छीन ली और आरक्षी जय नरायन को गोली मारकर घायल कर अभियुक्त पंकज उर्फ भोला को छुड़ा ले गये थे।
जिसके संबंध में थाना टुण्डला पर मु0अ0सं0 585/15 धारा 395/397/224/225 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । लूटी गयी रायफलें बाद में लावरिश बरामद हुई थी । विवेचना से बाबी जाट, मोहित उर्फ कालिया, विष्णु गौतम, बन्टू उर्फ विजय सिंह, अजीत सिंह, जगवीर, चन्द्र मोहन, महेश व कन्हैया के नाम प्रकाश में आये थे। अभियुक्त पंकज उर्फ भोला थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ़ क्षेत्र के सारसौल चैराहे के पर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था जिस पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त बाबी जाट, बन्टू उर्फ विजय सिंह, अजीत सिंह, जगवीर, चन्द्र मोहन, महेश, कन्हैया को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्त विष्णु गौतम फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी पर 12 हजार रूपये का पुरस्कार घोेषित था। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-विष्णु गौतम निवासी ढाटौली थाना गोण्डा जनपद अलीगढ़ ।