अम्बेडकरनगर: थाना कोतवाली टांडा व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरूप् महादेवा मोड़ के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी रमेश कुमार सहित चार वाहन चोंरो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे/निशादेही चोरी की एक बोलेरो व 13 मोटरसाईकिले बरामद की गयी।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त रमेश कुमार के विरूद्ध जनपद अम्बेडकरनगर के विभिन्न थानो पर चोरी, धोखाधडी व भयादोहन के 12 मुकदमे पंजीकृत है तथा यह अभियुकत चार मुकदमो मे वांछित चल रहा था । अभियुक्त रमेश की गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 12 हजार रूपये का पुरस्कार घोशित था। वरामद बोलेरो के सम्बन्ध में थाना अकबरपुर पर मु0अ0सं0- 121/17 धारा- 379 भादवि पंजीकृत है। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तो ने वरामद मोटरसाइकिलों को जनपद अम्बेडकरनगर व आसपास के जनपदों से चोरी कर नम्बर प्लेट बदल कर फर्जी कागजात तैयार करना बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. फौजदार निवासी ग्राम रहीम पट्टी थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर।
2. रामधनी मौर्या निवासी ग्राम महाये जमुनीपुर थाना को0 अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर।
3. उमेश निवासी ग्राम कोटवा मोहम्मदपुर थाना को0 अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर।
4. रमेश कुमार निवासी बेहरोजपुर थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर।
बरामदगी-
1. 01 अदद बोलेरो
2. 13 अदद मोटरसाईकिले