कानपुर देहात: थाना रसूलाबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर जन सेवा केन्द्र कहिंजरी से तीन अभियुक्तों अश्वनी कुमार, जे0पी0 सिंह गौड़, राज कुमार तिवारी उर्फ ननहू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से नकली नोट बनाने के उपकरण, नकली नोट छापने की सामग्री 12,39,500 रूपये के नकली नोट, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए।
इस संबंध में थाना रसूलाबाद पर मु0अ0सं0 591/17 धारा 420/489ए/ 489बी/ 489सी/489डी भादवि बनाम अश्वनी कुमार आदि पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
पुलिस टीम को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन द्वारा 15,000 रूपये एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रूपये पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अश्वनी कुमार निवासी सौज थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात ।
2-जय प्रकाश सिंह गौड निवासी गुलामी नेवादा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात।
3-राज कुमार उर्फ ननऊ निवासी छिंगरामऊ थाना रूरा जनपद कानपुर देहात ।
बरामदगी
1-2000 रूपये के कुल 600 जाली नोट, 500 रूपये के 79 जाली नोट कुल 12,39,500 रूपये के नकली नोट
2-नकली नोट बनाने के उपकरण प्रिन्टर, स्केनर, लैपटाॅप, पावर केबिल
3-नकली नोट छापने की सामाग्री 80 सीट पेपर, 9 बोतल इंक आदि
4-तीन मोबाइल फोन