लाहौर: महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर भारत से 125 हिंदू श्रद्धालुओं का दल लाहौर (पाकिस्तान) गया हैं। ‘इवैक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) के
प्रमुख सिद्दीकुल फारूक और पाकिस्तान गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों ने वाघा सीमा पर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि 125 हिंदू श्रद्धालु वाघा सीमा से यहां पहुंच गए। ये श्रद्धालु गुरूद्वारा डेरा साहिब पर रूकेंगे और फिर पंजाब के चकवाल जिले के कटास राज मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे।
भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों दल के नेता सतीश कुमार ने कहा कि यहां अधिकारियों ने पूरा सहयोग प्रदान किया है। हिन्दू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि कल यानी सात मार्च को मनायी जाएगी।
3 comments