लखनऊः प्रदेश में खनिजों के अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की 07 टीमें गठित कर जनपद मिर्जापुर, कानपुर देहात, इटावा, बाँदा, झाँसी एवं महोबा में टीमें बनाकर आकस्मिक छापे डलवाये गये। आकस्मिक छापों के दौरान कुल 129 ट्रकों को सम्बन्धित थानों में बन्द कर एफ0आई0आर0 की कार्यवाही की गयी।
यह जानकारी भूतत्व एवं खनिकर्म, निदेशक डाॅ0 रौशन जैकब ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद मीरजापुर में प्रवर्तन कार्य के दौरान खनिजों के अवैध परिवहन करते हुए कुल 33 ट्रक पकड़े गये। 07 ट्रक थाना अहरौरा की सुपुर्दगी में दी गयी तथा 26 ट्रकों पर थाना पडरी में एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी।कानपुर भोगिनीपुर में 20 ट्रक खनिजों के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ी गयी। जिसमें 15 ट्रक ओवरलोड़िग में तथा 05 ट्रक बिना रवन्ना की थी जिनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करते हुए संबंधित थाना के सुपुर्दगी में दे दी गयी।
डाॅ0 रौशन जैकब ने बताया कि जनपद इटावा ग्वालियर रोड पर 28 ट्रक खनिजों के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ी गयी। इसमें 18 ट्रक मौरम की बिना रवन्ना तथा 10 ट्रक गिट्टी की ओवरलोडिंग की पकड़ी गयी है। इसमें से 12 ट्रक को इटावा सिविल लाइन थाना में तथा 16 ट्रकों केा उदी चैकी थाना बढपुरा इटावा में सुपुर्दगी में दिया गया। उन्होंने बताया कि बांदा में प्रवर्तन करके टीम द्वारा 06 ट्रकों को अवैध परिवहन में पकड़ा गया। जिसमें से 03 ट्रक थाना गिरवां, 01 ट्रक कोतवाली नगर तथा 02 ट्रक कुरसेजा में सुपुर्दगी में दी गयी।
निदेशक ने बताया कि झांसी में प्रवर्तन टीम द्वारा मध्य प्रदेश से आने वाली बिना रवन्ना के 03 ट्रक पकड़ी गयी। जिनमें 01 ट्रक थाना बड़ागाॅव तथा 02 ट्रक थाना पूंछ में सपुर्दगी में दे दी गयी। उन्होेने बताया कि महोबा छतरपुर में प्रवर्तन करके टीम द्वारा 21 ट्रकों को अवैध परिवहन में पकड़ा जिसमें से 01 ट्रक बिना रवन्ना के तथा 20 ट्रक ओवरलोडिंग के थे। सभी 21 ट्रकों को थाना कबरई के सुपुर्दगी में देकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
डाॅ0 रौशन जैकब ने बताया कि महोबा-कबरई क्षेत्र में प्रवर्तन टीम द्वारा 18 ट्रक को अवैध परिवहन में पकड़ी गयी। इसमें से बालू/मौैरम की 03 ट्रक बिना रवन्ना एवं 08 ट्रक ओवरलोडिंग की तथा गिट्टी की 02 ट्रक बिना रवन्ना की एवं 05 ट्रक ओवरलोडिंग की थी। सभी 18 ट्रकों को सम्बन्धित थाने के सुपुर्दगी में दे दिया गया।
निदेशक खनन द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप खनिजों के अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखने के उद्देश्य से निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों की टीमें गठित कर इन जनपदों में आकस्मिक छापे डलवाये गये। आकस्मिक छापों के दौरान कुल 129 ट्रकों को सम्बन्धित थानों में बन्द कर एफ.आई.आर./सुपुर्दगी की कार्यवाही की गयी है। इस प्रकार के आकस्मिक छापे से अवैध खननकर्ताओं/परिवहनकर्ताओं का मनोबल टूटा है तथा ऐसे अवैध कृत्य के विरूद्व खनन माफियाओं में भय व्याप्त हुआ है। निदेशक खनन द्वारा यह बताया गया है कि भविष्य में भी इस तरह के आकस्मिक छापे की कार्यवाही होती रहेगी।