मैनचेस्टर यूनाईटेड के वेन रूनी अब टीम के पूर्व कप्तान के रूप में जाने जाएंगे। इतना ही नहीं 13 साल तक रेड डेविल के साथ रहने के बाद रूनी अपने ‘घर’ एवर्टन फुटबॉल क्लब वापस आ लौट आए हैं। 13 साल में टीम को कई बड़े मुकाबलों जीत दिलाने के बाद रूनी अब नए सीजन में एवर्टन के साथ खेलते दिखेंगे। 31 साल के रूनी ने दो साल का करार किया है, हालांकि उन्होंने इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया। इससे उनके ओल्ड ट्रैफर्ड में 13 ट्रॉफियों से भरे कॉन्ट्रैक्ट का भी समापन हो गया।
रूनी ने यह कदम तब उठाया जब यूनाईटेड ने घोषणा की कि उन्होंने एवर्टन के साथ करार पर सहमति जतायी है कि वे उनके शीर्ष गोल स्कोरर रोमेलू लुकाकू को खरीदेंगे। रूनी को इस कदम से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को जीवनदान मिलने की उम्मीद है।
रूनी ने बयान में कहा, 13 साल पहले मैं ट्रॉफी जीतने के लिये यूनाईटेड के साथ गया था और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं क्लब के इतिहास में सबसे सफल कार्यकाल का हिस्सा था।
Excited to be back at @Everton. Can't wait to meet up with @RonaldKoeman and the lads! #EFC 🔵 pic.twitter.com/0CjD0i1aXg
— Wayne Rooney (@WayneRooney) July 9, 2017
मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए 13 साल तक स्ट्राइकर की अहम भूमिका निभाने वाले रूनी ने 559 मुकाबले खेले और रिकॉर्ड 253 गोल किए। यूनाईटेड में रहते हुए रूनी ने पांच प्रीमियर लीग टाइटल, एक चैंपियंस लीग और एक एफ ए कप जीता।
2004 में रूनी ने 27 मिलियन पाउंड के साथ यूनाईटेड के लिए करार किया था। रूनी ने 2002 में अपने करियर की शुरुआत एवर्टन के साथ की थी। दो साल में उन्होंने 77 बार मैदान पर कदम रखा और 17 गोल दागे।
टीम में रूनी के जुड़ने के बाद मैनेजर रोनाल्ड कोमेन ने कहा कि इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड गोल करने वाले रूनी को टीम के साथ जोड़ कर काफी खुश हैं।
#FarewellToALegend@WayneRooney is leaving #MUFC to return to Everton: https://t.co/QQrxKB2wo4
Thank you, Wayne, from all of us. pic.twitter.com/34NErAvscX
— Manchester United (@ManUtd) July 9, 2017
हालांकि रूनी के भविष्य को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि उनके करियर का सबसे खराब सीजन अभी अभी निकला है। इस सीजन में उन्होंने अपने करियर में सबसे कम सिर्फ 25 लीग मैच खेले और सिर्फ 8 गोल कर पाए। खेल के गिरते स्तर को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई। मैनेजर जोसे मोरिन्यो ने उन्हें कप्तान होने के बाद भी कई मैचों में बाहर ही रखा। रूनी के गिरते खेल के कारण इंग्लैंड ने भीं उन्हें हाल में खेले गए विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से बाहर ही रखा था।
मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ 13 साल तक रहने वाले रूनी पांच बार गोल करने के मामले में सर्वश्रेष्ठ रहे। दो बार वो फैन्स प्लेयर ऑफ द इयर भी बने।
🔵 | Once a Blue… #WelcomeHomeWayne pic.twitter.com/PAkv1qeBsY
— Everton (@Everton) July 9, 2017