गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद की चैकी शहीदनगर क्षेत्रान्तर्गत जयपाल चैक स्थित बाबू के मकान में श्री नजाकत व श्री रिजवान द्वारा जाकेट/जींस सिलाई की फैक्ट्री के संचालन का कार्य करते थे। दिनांक 10/11-11-2016 को रात्रि में कार्य करने वाले कर्मचारी कार्य समाप्ति के उपरांत फैक्ट्री में ही सो रहे थे। अचानक प्रातः समय लगभग 04ः30 बजे शार्टसर्किट होने के कारण फैक्ट्री में आग लग गयी। जिसमें धुंए से दम घुटने व जलने के कारण 13 कर्मचारियों 1-श्री अलाउद्दीन निवासी नौझील जनपद मथुरा, 2-श्री सलमान निवासी मैन बाजार चैक गुलावटी जनपद बुलन्दशहर, 3-श्री अमीर निवासी किठौर जनपद मेरठ, 4-श्री जाकिर, 5-श्री शमून निवासी अजराना थाना मुडाली जनपद मेरठ, 6-श्री अजर महमूद निवासी किठौर जनपद मेरठ, 7-श्री छोटे उर्फ फजल निवासी ग्राम दोषपुर थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर, 8-श्री नाजिम निवासी मुडाली जनपद मेरठ, 9-श्री नजीम निवासी सालेपुर थाना धौलाना जनपद हापुड़, 10-श्री मोमीन निवासी रसूलपुर जनपद बुलन्दशहर, 11-श्री अस्मत निवासी पदारतपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली, 12-श्री निगहबान निवासी पदारतपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली व 13-श्री आजाद निवासी पदारतपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली की मृत्यु हो गयी तथा 3 कर्मचारी मामूली घायल हो गये। घायलों को जीटीबी अस्पताल दिल्ली में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया गया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। घटनास्थल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। इस संबंध में थाना साहिबाबाद पर मु0अ0सं0 1916/16 धारा 304ए/427 भादवि बनाम बाबू, नजाकत, रिजवान का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।