ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आर्शीवाद एवं सहयोग पाकर उन्हें विकास कार्यों को करने में नयी ऊर्जा प्राप्त होती है। कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आज श्री अग्रवाल ने 135 जरूरतमंदों लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित करते हुए यह बात कही।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश स्थित अपने कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष कोष से लगभग सात लाख रुपये की सहायता राशि को मुश्किल में पड़े उन अस्वास्थ्य लोगों को चेक के माध्यम से वितरित की जिनका इलाज समय पर हो सके।
श्री अग्रवाल ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों को सहारा देने से एक अलग ख़ुशी मिलती है।गरीबों को सहारा देना हर नागरिक का कर्तव्य है। खासकर जनप्रतिनिधियों को इसमें बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार व राज्य सरकार के सांगठनिक प्रयासों से चहुमुखी विकास की गंगा बह रही है ।जिससे इस क्षेत्र में नये आयाम स्थापित हुए है। पूरे प्रदेश में सुशासन व विकास बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर अनीता मंमगाई,कविता साह, रवींद्र राणा ,वेद प्रकाश शर्मा ,देवेंद्र नेगी ,अरुण बलोनी ,सुमित पवार ,शिव कुमार गौतम ,संभु पासवान एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।