देहरादून। 9 नवंबर 2000 को वर्षों की मांग के बाद उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तरांचल के रूप में अस्तित्व में आया उत्तराखंड राज्य आज रविवार को अपनी 14वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कई जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किसानों के लिए बोनस के साथ उद्यान व कृषि में वर्तमान सब्सिडी को दस प्रतिशत बढ़ाने की और 60 वर्ष से अधिक की बुजुर्ग महिलाओं के लिए मुफ्त मध्यान भोजन की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने पहाड़ी खेती, बागवानी और पशुपालन में आई गिरावट को देखते हुए वृक्ष हमारा धन योजना लागू की, जिसके तहत जड़ी बूटी उत्पादन, चारा उत्पादक वृक्षों के सघन आच्छादन और कलस्टर आधारित फसल व सब्जियों उत्पादक किसानों को मदद दी जाएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जंगलों से लगे गांवों में फसलों की सुरक्षा के लिए दीवार बंदी एवं किसान पेंशन योजना को आगे बढ़ाते हुए चाल-खाल बनाकर वर्षाजल संचित करने वाले किसानों को 300 रुपए बोनस देने की घोषणा की है। नई घोषाणाओं के साथ मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पहले से लागू कृषि संसाधन के सुदृढ़ बनाने की कई योजनाओं के बजट को दस फीसदी तक बढ़ाया है।
7 comments