20.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: अग्निशमन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में दिनांक 14 अप्रैल, 2018 को अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा तथा इसी दिन से प्रारम्भ होकर एक सप्ताह तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रत्येक जनपद में अग्निशमन केंद्रों पर जनता को विभिन्न अवसरों पर आग लगने की दशा में बरती जाने वाली विभिन्न प्रकार की सावधानियों की जानकारी दी जाएगी ताकि जन-धन की क्षति को न्यूनतम किया जा सकें।

उ0प्र0 फायर सर्विस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रत्येक जनपद में 14 अप्रैल केा स्मृति दिवस परेड एवं पिन फ्लैग लगाया जाएगा, 15 अप्रैल को फायर स्टेशन व महत्वपूर्ण स्थानों पर समस्त फायर स्टेशन क्षेत्रों में फायर रैली निकाल कर जनता को जागरुक किया जाएगा, 16 अप्रैल को स्कूलों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित विषयों निबंध एवं चित्रकला का आयोजन, 17 से 19 अप्रैल को जनपद मुख्यालय व तहसील स्तर पर बहुखण्डीय भवनों का निरीक्षण, अग्नि सुरक्षा से संबंधित जनजागरण, आग से बचाव ही सबसे अच्छी सुरक्षा संकल्प पर जोर दिया जाना, बहुखण्डीय भवनों में अग्नि से सुरक्षा अग्नि निवारण, जीव सुरक्षा एवं अग्निशमन व्यवस्थाओं की जाच हेतु अभियान चलाया जाना तथा गोष्ठी का आयोजन कर व्यापार मण्डल के संभ्रांत व्यक्तियों एवं नागरिकों को बुलाकार विचार-विमर्श किया जाएगा। 20 अप्रैल को अग्नि सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।

अग्नि सुरक्षा सप्ताह में नागरिकों को अग्नि निवारण, जीवन सुरक्षा तथा अग्नि से बचाव से संबंधित जानकारी दी जाएगी है। इस वर्ष भारत सरकार ने अग्नि सुरक्षा का संकल्प ‘‘थ्पतम सवेे पे छंजपवदंस स्वेे.स्मज ने ंकवचज थ्पतम ैंमिजल डमंेनते‘‘ (आग से राष्ट्रीय नुकसान-आइये मिलकर अग्नि सुरक्षा उपायों को अपनाएं) निर्धारित किया गया है। अग्नि सुरक्षा सप्ताह में नागरिकों को जागरुक करने तथा आग की रोकथाम की व्यवस्था, सुरक्षित एवं पर्याप्त पलायन मार्ग की व्यवस्था, पर्याप्त पहुंच मार्ग की व्यवस्था, आग की स्थिति में जीवित रहने के उपाय, उद्योगों में अग्नि सुरक्षा व सावधानियां, विद्युत अग्नि सुरक्षा व सावधानी, बहुमंजिले भवनों में अग्नि सुरक्षा, अपंग व्यक्तियों को अग्नि सुरक्षा, पटाखों से सावधानी तथा फायर एक्सटिंग्यूशर का प्रयोग किस प्रकार करें का प्रशिक्षण दिया जागएा।

विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान में प्रदेश के  75 जनपदों में कुल 286 फायर स्टेशन तथा अग्निशमन सेवा के  9172 कर्मी ‘‘त्रायण सेवा महे‘‘ की भावना से कुल 1560 वाहनों/मशीनों/पम्पों की सहायता से निष्ठापूर्वक कर्तव्यों का पालन कर रहें है। अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने वर्ष 2017 में 36,019 अग्नि दुर्घटनाओं में 1694 मनुष्यों व 5,514 पशुओं की जीव रक्षा की गई एवं लगभग 28 अरब 01 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बचाई गई। प्रत्येक वर्ष ग्रीष्मकालीन अग्नि दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए जनहित में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 01 मार्च से  30 जून तक जनपदों के तहसील मुख्यालयों पर 72 सीजनल फायर स्टेशन स्थापित किए जाते हैं तथा शीतकालीन अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन सीजनल फायर स्टेशन प्रत्येक वर्ष स्थापित किए जाते हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More