लखनऊ: दिनांक 16 फरवरी, 2015, राज्य महिला आयोग ने गत 14 फरवरी तथा आज 16 फरवरी को इलेक्ट्रिानिक मीडिया तथा प्रिंट मीडिया पर महिला उत्पीड़न संबंधी प्रसारित/प्रकाशित घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुए संबंधित जनपद हमीरपुर, गोण्डा, बुलंदशहर, इलाहाबाद, मुरादाबाद, बलिया एवं मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षकों से फोन पर वार्ता कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आयोग ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि इस संबंध में शीघ्र व निष्पक्ष जांच कराकर पीड़िता को समुचित न्याय दिलायें तथा आयोग को भी कृत कार्यवाही से सूचित करें।
यह जानकारी राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव सुश्री अनिता वर्मा सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने जाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही इलेक्ट्रिानिक तथा प्रिंट मीडिया पर प्रसारित/प्रकाशित समाचारों को तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पीड़िता को उचित न्याय दिलाने के भी निर्देश देता है।